ब्रेकिंग न्यूज़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ साढ़े तीन घंटे की मैराथन मीटिंग हुई खत्म…अब राहुल गांधी खुद आएंगे छत्तीसगढ़, जानिए क्या हुआ बैठक में…..

0
936

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मीटिंग खत्म हो गई है। इसके बाद बघेल एआईसीसी में पार्टी विधायकों से मिलने पहुंचे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मीटिंग में क्या नतीजा निकला।

मीटिंग से बाहर निकल कर बघेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में राहुल गांधी के साथ विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सभी बातें उनके सामने रखीं और राहुल को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है। राहुल ने निमंत्रण स्वीकार किया है। वे संभवतः अगले सप्ताह बस्तर क्षेत्र का दौरा करेंगे।

बैठक के बाद बाहर निकले बघेल ने मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के फॉर्म्यूले पर पूछे गए सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने जो पिछले दिनों कहा था, उसके बाद कोई बात बाकी नहीं रह जाती। राहुल गांधी के साथ गत मंगलवार को हुई बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की बैठक के बाद पुनिया ने कहा था कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

राहुल गांधी के आवास पर शुक्रवार को बघेल के साथ बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और पुनिया भी मौजूद थे।

इस बीच, बघेल के समर्थक 30 से अधिक विधायक और पूर्व विधायक दिल्ली में मौजूद हैं और कांग्रेस मुख्यालय में वेणुगोपाल से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के मद्देनजर वे मुख्यमंत्री का समर्थन करने पहुंचे हैं। इससे पहले करीब 20 विधायकों ने पी एल पुनिया से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इन विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन नहीं करने और बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाए रखने की पैरवी की है।

मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बीच चल रही तनातनी की स्थिति को देखते हुए विधायकों के दिल्ली पहुंचने से यह चर्चा गर्म है कि मुख्यमंत्री की ओर से कांग्रेस आलाकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास है। हालांकि बघेल के करीबियों ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री का सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा विश्वास है और शक्ति प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है।