ब्रेकिंग न्यूज़ : दंतेवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली मुठभेड़ में लाखों का इनामी मास्टर माइंड नक्सली ढेर….

0
222

.डेस्क :- दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दंतेवाड़ा व सुकमा जिले की सरहद पर स्थित पोरदेम के जंगल में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के जवानों ने एक पुरूष माओवादी को ढेर किया है। जिसकी शिनाख्त नक्सलियों के मलांगिर एरिया कमेटी मेंबर संतोष मरकाम के रूप में हुई है। इस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।

बड़े लीडरों की उपस्थित की सूचना पर निकले थे जवान
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के सुकमा व दंतेवाड़ा की सरहद पर स्थित नक्सलगढ़ पोरदेम के जंगलों में हार्डकोर इनामी नक्सली जयलाल, राजेश, मुकेश, सहित अन्य हथियारबंद माओवादियों की उपस्थति की पुख्ता सूचना दंतेवाड़ा पुलिस को मिली थी। SP डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर DRG के जवानों को इलाके में सर्चिंग के लिए रविवार की सुबह निकाला गया था। जहां दोपहर लगभग 12:30 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

लगभग 1 घंटे तक पोरदेम के जंगलों में जबरदस्त मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में DRG के जवानों ने मलांगिर एरिया कमेटी मेंबर 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली संतोष मरकाम को ढेर कर दिया है। वहीं जवानों को भारी पड़ता देख बाकी नक्सली घने जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटना स्थल की सर्चिंग की, जिसमें नक्सली का शव ,1 पिस्तौल, पिठ्ठू सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग के सामान भी बरामद किए गए हैं।

निलावाया की नक्सल घटना का था मास्टर माइंड

दंतेवाड़ा SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 2018 में विधानसभा चुनाव के समय निलावाया में नक्सलियों ने एंबुश लगाकर हमला किया था। इस घटना में एक मीडियाकर्मी सहित 3 जवान शहीद हुए थे।