ब्रेकिंग न्यूज़ : आज से रायपुर में लगा नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

0
156

रायपुर। कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। रायपुर में भी आज से नाइट कर्फ्यू शुरू हो गया है। राजधानी में रात 10 बजे के बाद होटल, ढाबा और रेस्टॉरेंट नहीं खुल पाएंगे। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते ग्राफ के कारण अब तक छत्‍तीसगढ़ के 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया जा चुका है। जशपुर, सरगुजा, सुरजपुर और सुकमा में नाइट कर्फ्यू मंगलवार से लगा दिया गया है।

सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुली रहेगी दुकानें

रायपुर कलेक्टर ने तीन वर्गों में दुकानों और रेस्टोरेंट का बंटवारा कर समय निर्धारित किया है। सामान्य दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ही खुली रहेगी। वहीं रेस्टोरेंट, होटल, ढ़ाबा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक ही संचालित होंगे। वहीं रेस्टोरेंट, होटल ढाबों से रात 11।30 बजे तक होम डिलेवरी और टेक अवे की सुविधा होगी।

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हालांकि पेट्रोल पंप व दवाई दुकान इस नियंत्रण से मुक्त होंगे। दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा। सभी दुकानों में मास्क रखना होगा। बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जायेगा। कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें बंद रहेगी, सेनेटाइजर रखना भी दुकानों में जरूरी होगा। जो व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करेंगा उनकी दुकानें 15 दिन के लिए सील कर दिया जायेगा। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।