ब्रेकिंग न्यूज़ : अब रायपुर स्टेडियम में बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश, 2 कोरोना पॉजिटिव दर्शक मिलने से मचा हडकंप

0
102

रायपुर। कोरोना का बढ़ता कहर अब रायपुर स्टेडियम तक पहुँच गया है। 2 कोरोना पॉजिटिव दर्शक मिले हैं, जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने सोमवार को बैठक कर हालात की समीक्षा की और शेष मैचों में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। अब बिना मास्क कोई स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएगा। स्टेडियम के अंदर भी वालंटियर्स दर्शकों की निगरानी करते रहेंगे। बिना मास्क मिलने वाले पर कार्रवाई होगी।

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

स्टेडियम के बाहर भीड़ रोकने टिकट काउंटर और बढ़ाए जाएंगे। दो पार्किंग भी बढ़ाई गई हैं। बैठक में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव, पीएमजी गु्रप के अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

2 कोरोना पॉजिटिव दर्शक मिलने से मचा हडकंप

बता दें कि नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट सीरीज में रविवार को श्रीलंका और इंग्लैंड का लीग मुकाबला देखकर लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार को ये रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया, क्योंकि स्टेडियम में भारी भीड़ जुट रही है और लोग मास्क तक नहीं लगा रहे। दोनों संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनके सैंपल लिए गए हैं। इनमें इनके परिजन भी हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। रायपुर सीएमएचओ डॉ। मीरा बघेल ने बताया कि दोनों मरीज पॉश कॉलोनी में रहते हैं। मैच देखकर लौटने के बाद अगले दिन इन्हें सर्दी, खांसी की शिकायत हुई। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई।