बेक्रिग: लाल पोटली में बही-खाता लेकर वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण.. मोदी कैबिनेट की बैठक जारी.. कुछ ही देर में संसद में पेश होगा आम बजट..

0
78

नई दिल्ली 1 फरवरी, 2020। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट को इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे विपक्ष के आरोपों और लोगों की चिंता के बीच मोदी सरकार यह स्पष्ट करेगी कि आर्थिक सुस्ती को लेकर वो कितनी गंभीर है और इसे लेकर उसके पास क्या योजना है। माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में मध्य वर्ग को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। इस बीच, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर ‘बही-खाता’ के साथ नजर आईं।

पिछले साल, निर्मला सीतारमण ने सालों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए लेदर बैग की जगह लाल कपड़े में लिपटे बही-खाते के साथ संसद में प्रवेश किया था। वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। सदन में बजट पेश करने से पहले हर बार की तरह वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। बजट को राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है और अब केंद्रीय कैबिनेट में बजट पास होगा।

बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंचनी शुरू हो गई हैं। बजट पेश किए जाने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में आम बजट को मंजूरी मिलेगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे देश का बजट पेश करेंगी। इसके पहले बजट को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें देशभर से इसके लिए सुझाव मिले और सरकार प्रयास कर रही है कि यह बजट सभी के लिए अच्छा हो।

अगर आपकी सालाना आमदनी 20 लाख रुपए तक है तो अगले वर्ष से आपको आयकर में बड़ी राहत मिल सकती है। सीएनबीसी आवाज की खबर की मानें तो 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। वित्त मंत्री इस बार के आम बजट में टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही हैं।