ब्रेकिंग: NMDC ने छत्तीसगढ़ सरकार को किया 200 करोड़ का एडवांस पेमेंट.. चेयरमेन बैजेंद्र कुमार बोले- कोविड-19 की इस लड़ाई में हम राज्य सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ें है..

0
75

रायपुर। कोरोना वायरस के फैले संक्रमण और लॉक डाउन के संकट के बीच NMDC ने छत्तीसगढ़ की सरकार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए है। दरअसल कोरोना वायरस की महामारी के बीच नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने छत्तीसगढ़ सरकार को दो सौ करोड़ रूपए की रायल्टी एडवांस पेमेंट कर दी है।

एनएमडीसी ने राज्य को दिए जाने वाले इस एडवांस पेमेंट को उस वक्त भेजा है, जब सरकार कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे नाजुक दौर में सरकार के कोष में आने वाली इस बड़ी राशि से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किए जा सकेंगे।

एनएमडीसी चेयरमेन एन बैजेंद्र कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए लिखा है कि-इस कठिन वक्त में कोविड 19 के खिलाफ राज्य सरकार की इस लडा़ई में हम मजबूती के साथ खड़े हैं।