ब्रेकिंग: कोरोना के कारण राज्यसभा चुनाव स्थगित.. बाद में तय होगी नई तारीख.. EC का ऐलान…

0
70

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते आगामी राज्यसभा चुनाव भी स्थगित कर दिए गए हैं. यह जानकारी मंगलवार को चुनाव आयोग ने दी। बता दें आगामी 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना था. 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा था। छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, आंध्र प्रदेश और झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना था।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सीटों पर मतदान के लिए नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। आयोग की ओर से कहा गया है कि उसके द्वारा यह फैसला जनप्रतिनिधित्व अधिकार अधिनियम 1951 की धारा 153 के तहत लिया गया है।

आयोग ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने और भारत सरकार का स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी इसकी निगरानी कर रहा है। इसी के मद्देनजर राज्य सरकारों द्वारा भी विभिन्न आदेश जारी किए गए हैं। चुनाव वाले दिन मतदाताओं समेत विभिन्न अधिकारी इकट्ठा होंगे ऐसे में मौजूदा स्थिति में चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं।

बता दें कुल 55 सीटों पर चुनाव होना था। हालांकि 37 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के चलते वहां के रिटर्निंग ऑफिसर्स ने उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया था। ऐसे में सिर्फ 18 सीटों पर मतदान बाकी था जो आगामी 26 मार्च को होना था।