ब्रेकिंग: तीन तलाक बिल राज्यसभा में भी हुआ पास, समर्थन में 99 तो विरोध में पड़े 84 वोट..

0
77

नई दिल्ली 30 जुलाई, 2019।  तीन तलाक़ बिल राज्यसभा से पास हो गया। बिल के समर्थन में 99, विरोध में 84 वोट पड़े। इससे पहले बिल पर चर्चा के लिए चार घंटे का समय तय किया गया है। बिल को लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। राज्यसभा में बिल को पास कराने के लिए मोदी सरकार की राह थोड़ी आसान होती दिख रही है।

यह जदयू और एआईएडीएमके के वॉकआउट के बाद संभव हो पाया है। जदयू और एआईएडीएमके के सदन से वॉकआउट के बाद राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 213 रह गई। ऐसे में अब बहुमत के लिए 109 वोट चाहिएं। इससे पहले विपक्ष के विरोध के बावजूद लोकसभा में ये बिल आसानी से पास हो गया था। हालांकि लोकसभा में जेडीयू ने वोटिंग नहीं की थी।

वहीं द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन ने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक का समर्थन करने को लेकर अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पार्टी अन्नाद्रमुक की शुक्रवार को आलोचना की और आरोप लगाया कि वह भगवा पार्टी की विचारधारा अपना कर उसका ‘क्लोन’ बन गई है।

लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019′ पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि भाजपा की तरफ से यह भ्रांति फैलाई जा रही है कि हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं है।

हम साफ करना चाहते हैं कि हमारा रुख स्पष्ट है। तीन तलाक के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के फैसले का सबसे पहले कांग्रेस ने स्वागत किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विरोध सिर्फ तीन तलाक को इसे फौजदारी मामला बनाने से है, जबकि यह दीवानी मामला है। गोगोई ने इस विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here