ब्रेकिंग: लोकल पुलिस को भनक भी नहीं लगी.. और CRPF के साथ आईटी की टीम आ धमकी हाईप्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर… 30 से अधिक ठिकानों पर चल रही कार्रवाई.. जानें कहां-कहां पहुंची टीम..

0
102

रायपुर 27 फरवरी, 2020। राजधानी में आईटी की कार्रवाई से गुरुवार को सुबह हड़कंप मच गया। दरअसल लोकल पुलिस को भनक भी नहीं लगी.. और आईटी की टीम सीआरपीएफ के साथ हाईप्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर आ धमकी। यह खबर आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गई। जिस हाईप्रोफाइल के ठिकानों पर छापा पड़ा है। उनके अलावा कई और लोगों की दिल की धड़कन बढ़ गई है। इनकम टैक्स विभाग ने यहां कई हाई प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

  • महापौर एज़ाज ढेबर के घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारने की खबर है।
  • शराब कारोबारी पप्पू भाटिया के भी कई ठिकानों पर सुबह से आईटी विभाग की टीम पहुंची है।
  • चर्चित आईएएस अनिल टूटेजा के भी ठिकानों पर छापे मारने की खबर है।
  • बताया जा रहा है आयकर विभाग के साथ सीआरपीएफ फोर्स ढेबर के घर पर घुसी है।
  • फिलहाल जिन लोगों के यहाँ छापा पड़ा है वहां जाँच-पड़ताल जारी है।
  • वहीं इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
  • मीनाक्षी टुटेजा के सेलून, पार्लर और आवास में भी आयकर अमले ने डेरा डालने की खबर।
  • उनके ठिकाने से सटे फरिश्ता नर्सिंग होम और उनके संचालकों के निवास पर भी इनकम टैक्स अफसर तैनात है।
  • होटल कारोबारी गुरूचरण सिंह होरा के ठिकानों पर भी कार्रवाई की खबर है।
  • राजधानी के बड़े व्यापारी कमलेश जैन के घर छापा की खबर आ रही है।
  • महापौर एजाज ढेबर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई जो देर रात या दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है।

आईटी की टीम ने पहले ही दे दिये थे संकेत…

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर अलग-अलग टीमों की कार्रवाई चल रही है। भोपाल में इनकम टैक्स के अफसरों ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के 200 से ज्यादा ऐसे लोग है, जिन्होने बड़े-बड़े ट्रांजेक्शन किये हैं, जो संदिग्ध हैं। इन लोगों ने इनकम टैक्स के नियमों की अवहेलना की है, अगर ये टैक्स जमा नहीं किया जाता है, तो निश्चित ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी