Breaking: नए कांग्रेस कार्यालय कवर्धा की जमीन को लेकर उठे सवाल.. डॉ. रमन सिंह ने प्रस्तुत किए दस्तावेज.. ट्वीट कर लिखा- ये सब देखकर स्व. राजीव गांधी जी की आत्मा दुःखी हो रही होगी…

0
282

रायपुर 21 अगस्त, 2020। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस भवन कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद अब मामला विवादों में घिरते जा रहा है दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कवर्धा जिले में कांग्रेस कार्यालय के लिए हुए भूमि पूजन को लेकर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने दावा किया है कि जिस जमीन पर कांग्रेस के नए कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया वह होमगार्ड की जमीन थी जिसे 2012 में आवंटित कर दिया गया था लेकिन कांग्रेस ने कब्जा कर उस पर अब नए कार्यालय का निर्माण करा रही है।

डॉ रमन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा कि

स्व.राजीव गांधी जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी जी से सभी जिलों में ‘राजीव भवन’ निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया। लेकिन कवर्धा में जिस जमीन का शिलान्यास कराया वह 2012 में होमगार्ड के भवन के लिए आवंटित थी, उस पर कांग्रेस ने भवन निर्माण के लिए कब्जा कर लिया।

कवर्धा, बिलासपुर समेत कई जिलों में ‘कांग्रेस भवन’ निर्माण के लिए आवंटित जमीन पर विवाद है, वाबजूद इसके कांग्रेस ने राहुल गांधी जी को धोखे पर रखकर स्व.राजीव गांधी जी के नाम पर कांग्रेस भवन का भूमि पूजन करा दिया। आज यह सब देखकर स्व.राजीव गांधी जी की आत्मा दुःखी हो रही होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरी कांग्रेस पार्टी झूठे प्रचार और आत्ममुग्धता की इस तरह शिकार हो गई है कि अब जनता के साथ-साथ अपने ही आलाकमान को धोखा दे रही है। और अपने ही महापुरुषों का अपमान कर रही है।

बेहद शर्मनाक!

इस मामले पर भाजपा को चले गई है। और कोर्ट ने भी सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है। अब देखना होगा कांग्रेस इस समस्या का क्या हाल निकालती है।

Previous articleमेकाहारा में आईं साढ़े 10 करोड़ की मशीनें, हृदयरोग की होगी जांच
Next articleइंडिया ने हाई स्पीड वंदे भारत ट्रैन का टेंडर किया रदद्, चीन को एक और बड़ा झटका
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।