छत्तीसगढ़ में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड: 1 लाख से ऊपर संक्रमित मरीज, 15 हजार से अधिक नए मामले, मौतों का आंकड़ा भी है डरावना…..

0
79

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ़्तार बेकाबू हो गई है। इसके सामने शासन और प्रशासन भी घुटने टेकते नजर आ रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों से प्रदेश में भय का माहौल बन गया है। हर इंसान खुद के संक्रमित होने जाने के भय में है। प्रदेश में कोरोना की लहर तबाही मचा रही है। ये लहर ऐसे ही चलती रही तो स्थिति भयावह हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 15121 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 109 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है।

प्रदेश में 1 लाख से ऊपर संक्रमित मरीज

हालांकि प्रदेश में 4 हजार 139 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 3 लाख 57 हजार 668 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। मौत का आंकड़ा 5 हजार 187 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 9 हजार 139 है। वहीं प्रदेश में मंगलवार को 53 हजार 793 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

देखें जिलेवार आंकड़े-