भिलाई के हनुमान मंदिर कैंपस में मिली गंदगी तो बीएसपी और निगम की टीम ने पुजारियों पर लगाया जुर्माना, फिर पुजारियों को पढ़ाया कचरा सेग्रिगेशन का पाठ, देखिए तस्वीरें… 

0
133
09 जनवरी 2019 भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग और नगर निगम भिलाई ने सेक्टर-9 मंदिर से निकलने वाले पूजा अवशिष्ट को बेतरतीब रुप से फेंकने के विरुद्ध सेक्टर-09 हनुमान मंदिर के पुजारियों पर जुर्माना लगाया है। कचरा फैलाने के विरुद्ध 1200 रुपए का अर्थदण्ड वसूलकर उन्हें मंदिर से निकलने वाले अवशिष्ट को जैविक खाद के रुप में परिवर्तित करने के लिए गड्ढ़े बनाकर खाद बनाने की सलाह दी है।
नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देशानुसार आज जोन 05 के स्वास्थ्य अमला एवं नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने टाउनशीप क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का जांचकर मंदिर से निकलने वाले फुलमाला, नारियल के छिलके, झिल्ली, पन्नी, प्लास्टिक आदि की सहीं निपटान की व्यवस्था जानने मौका मुआयना किया। जांच दल के सदस्यों ने सेक्टर-09 मंदिर एवं मानव आश्रम में पहुंचने पर पाया कि मंदिर से निकले पुजा सामग्री के अपशिष्ट को बेतरतीब ढ़ंग से इधर-उधर फेंके हुए हैं। जिसपर जांच टीम के सदस्य नगर सेवा विभाग सहायक महाप्रबंधक केके यादव, बीके भाण्डेकर, नगर निगम जोन 05 के सहायक अभियंता रवि सिन्हा, उप अभियंता प्रिया खैरवार, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक यशवंत चतुर्वेदी, डीके मिश्रा ने मंदिर के पुजारियों को बुलाकर कचरा फैलाने के विरुद्ध 1200 रुपये का अर्थदण्ड लगाया। टीम के सदस्यों ने मंदिर के पुजारियों को इस बात की ताकिद दी कि मंदिर से निकलने वाले पुजा के अवशिष्ट को मंदिर परिसर में एक गडढ़ा का निर्माण कर उसमें डालकर उसे जैविक खाद के रुप में परिवर्तित करें जिस खाद का उपयोग मंदिर के आसपास लगाये गये फुल पौधों में करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here