बड़ी खबर: अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर मोदी सरकार के समर्थन में आई बसपा सुप्रीमो मायावती, ट्वीट कर कहीं ये बड़ी बात..

0
70

26 अगस्त 2019, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही देश की सियासत में दो ध्रुव बनते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ राजनीतिक दलों ने कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर सरकार विरोधी कुछ राजनीतिक दल इस मामले में खुलकर केंद्र के समर्थन में आ गए हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी का नाम भी जुड़ गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मामले में केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

मायवती ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमेशा ही देश की समानता, एकता और अखंडता के पक्षधर रहे हैं। वे जम्मू कश्मीर राज्य में अग से धारा 370 का प्रावधान करने के कतई पक्ष में नहीं थे। इसी वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाये जाने का समर्थन किया।’

इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कड़े कदमों का भी मायावती ने समर्थन किया है उन्होंने इसे लेकर भी ट्वीट करते हुए कहा कि ‘लेकिन देश में संविधना लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरांत इस धारा 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य ही लगेगा। इसका थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है,जिसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।’

बता दें कि केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले के बाद जहां बसपा ने सरकार का समर्थन किया था, वहीं दूसरी ओर भाजपा गठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया था।