24 फरवरी से शुरु हो सकता हैं छत्तीसगढ़ का बजट सत्र.. महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश करेगी भूपेश सरकार.. 1 अप्रैल तक चलेगी सत्र.. नई योजना की उम्मीद..

0
103

रायपुर 31 जनवरी, 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इस बार 24 फरवरी से शुरू होगा। इसकी अधिसूचना आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। सीएम भूपेश बघेल 28 या 29 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करेंगे। इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते में सामान्य चर्चा और दूसरे हफ्ते में विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू होगी। बजट सत्र एक माह का होने की उम्मीद है। बजट सत्र के दौरान ही 9 मार्च को होली है। यानी विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत होली के बाद हो सकती है।

सीएम भूपेश बघेल मंत्रियों से बजट व नई योजनाओं के संबंध में चर्चा कर रहे हैं। चर्चा की शुरुआत 18 जनवरी से होनी थी। किन्हीं कारणों से चर्चा टल गई, इस वजह से वन, परिवहन व पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और गृह, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू से चर्चा नहीं हो पाई। दो दिनों में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह से चर्चा पूरी हो गई है।

सरकार बजट सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी करेगी पेश

कयास लगाए जा रहे हैं कि नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार करीब एक लाख करोड़ रूपए का बजट पेश कर सकती है। सत्र की बैठक के पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सरकारी कामकाज के दिन तय किए जाएंगे। सरकार बजट सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश करेगी। इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाएगा। गौरतलब है कि केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की सरकार विधानसभा में नागरिकता संशोधन के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। भूपेश सरकार ने सीएए को देश की अखंडता और संप्रुभता के खिलाफ बताया है।

नई योजना की उम्मीद

इस बार लोगों को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि सरकार 2500 के बजाय 1815 रुपए में धान खरीद रही है। शेष राशि किसी नई योजना के माध्यम से देने की बात कही जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि बजट में ही नई योजना का ऐलान किया जा सकता है। सरकार ने लोगों से भी बजट के लिए सुझाव मांगा है। कोई भी व्यक्ति वाट्सएप या ई-मेल के जरिए अपने सुझाव दे सकता है। ऐसी स्थिति में लोग अपने सुझावों पर भी ज्यादा से ज्यादा अमल होने की उम्मीद रखेंगे।