छत्तीसगढ़ पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 48000 मिलेगी सैलरी, जल्दी करें आवेदन…..

0
946

रायपुर, 1 अक्टूबर 2021। 10 साल बाद छतीसगढ़ पुलिस में निकली एसआई व पुलिस भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। यह 31 अक्टूबर तक चलेगी। 10 सालों बाद निकली भर्ती में 975 पद भरे जाएंगे। जिनमे एसआई के अलावा सूबेदार व अंगुल चिह्व रेडियो के अलावा पहली बार सीधे साइबर सेल के लिए एसआई कि भर्ती होगी।

इससे पहले सन 2011 में एसआई कि भर्ती आयी थी, जिसमे नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो कर चयनित अभ्यर्थियों को 2013 में जॉइनिंग दी गयी थी,फिर 2018 में 650 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी पर फॉर्म भराने के बाद भी परीक्षा की शुरुवात तक नही हो पाई,फिर सता में आई कांग्रेस पार्टी से अभ्यर्थी लगातार परीक्षा आयोजित करवाने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे,जिसे अंततः मानते हुए सरकार ने परीक्षा के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू की हैं।
पिछली बार जो आवेदन दे चुके उन्हें नही देनी होगी आवेदन फीस, परीक्षा का पैटर्न में भी हुआ बदलाव:-

2018 में निकली वैकेंसी में जनरल व ओबीसी के लिए 400 रुपये फीस तय की गई थी,और एससी एसटी के लिए 200 फीस तय की गई थी,जिन अभ्यर्थियों ने पिछली बार फॉर्म भर दिया है उन्हें फिर से नए फार्मेट में आवेदन तो करना होगा पर उन्हें दुबारा फीस नहीं देनी पड़ेगी,और पिछली बार फॉर्म भर चुका जो अभ्यर्थी परीक्षा फॉर्म नही भरेगा उसे फॉर्म भरने के अंतिम तिथि के बाद परीक्षा फीस लौटा दिया जाएगा।इसके अलावा परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है।

2018 की भर्ती में निकली थी 650 पदों की वेकेंसी, तीन वर्षों बाद नए अभ्यर्थियों को भी दिया जा रहा मौका तो बढ़ाये गए 300 से अधिक पद:-

सन 2018 में 650 पदों की भर्ती निकली थी,जिसकी प्रक्रिया अभी पूरी की जा रही हैं, पर जिन अभ्यर्थियों ने पिछली बार आवेदन किया था उनके अलावा भी इन तीन वर्षों में कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवश्यक अहर्ता प्राप्त कर ली हैं,उन्हें भी भर्ती में मौका दिया जा रहा है साथ ही पद भी बढ़ा दिए गए हैं, पिछली बार 650 तो अब 975 पदों के लिये भर्ती निकली हैं।

पद का नाम पदों की संख्या

  1. सूबेदार 58
  2. उप निरीक्षक 577
  3. उनि विशेष शाखा 69
  4. प्लाटून कमांडर 247
  5. उनि अंगुल चिन्ह 06
  6. उनि प्रश्नाधीन दस्तावेज 03
  7. उनि कंप्यूटर 06
  8. उनि रेडियो 09
    कुल पद 975

उम्र सीमा में दिया गया हैं वन टाइम छूट:-

छतीसगढ़ में 10 सालों बाद भर्ती निकली है, हालांकि 2018 में भर्ती निकली थी पर तीन वर्षों तक भर्ती अटकी रही, जिसको देखते हुए सरकार ने एक बार के लिए भर्ती में विशेष नियम बना कर छूट दी गई है।सब इंस्पेक्टर में भर्ती के लिए जनरल की उम्र सीमा 28 व एससी,एसटी,ओबीसी के लिए 33 होती हैं, पर इस बार निकली भर्ती में सभी वर्गों को 5 वर्षो तक की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई हैं।यह छूट बस इसी भर्ती के लिए लागू होगा।

2018 की वेकेंसी का बदला पैटर्न,कम्प्यूटर बेस्ड होगी प्रारम्भिक लिखित परीक्षा, दौड़ के अलावा कई इवेंट व इंटरव्यू भी:-

2018 में निकली हुई वेकेंसी में सिर्फ 1500 मिटर की दौड़ थी,जिसमे नम्बर न होकर तय समय सीमा में क्वालीफाई करना था,और क्वालीफाई अभ्यर्थी फिर एक मेंस एक्जाम दिलाते।सलेक्शन का पूरा आधार एक मेंस एक्जाम ही था,इंटरव्यू भी पिछली बार नही था और न ही फिजिकल के ही कोई नम्बर थे।पर इस बार निकली भर्ती परीक्षा में चार चरण होंगे-

छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2021 के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» प्रारंभिक परीक्षा-200 नम्बरो की कम्प्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी,जिसमे जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएँगे व मेरिट के आधार पर पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।
» मुख्य परीक्षा-यह 600नम्बरो की लिखित परीक्षा होगी,जिसमे दो दो सौ नम्बरो की तीन परीक्षा होगी।

पहली परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी भाषा मे दक्षता की होगी जिसमे 125 नम्बर हिंदी व 75 नम्बर के अंग्रेजी के प्रश्न होंगे।

दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन का होगा जो 200 नम्बरो का होगा
तीसरा पेपर मेथ्स व रिजनिग का 200 नम्बरो का होगा

» शारीरिक मापदंड- पुरुषों के लिए 168 सेंटीमीटर मिनिमम ऊँचाई व सीना बिना फुलाये 81 व फुला कर 86 होना चाहिए,बिना फुलाये और फुलाने में 5 सेंटीमीटर का अंतर आना अनिवार्य है, इस सम्बंध में कोई भी छूट नही दी जाएगी।महिला अभ्यर्थियों को 153 सेंटीमीटर ऊँचाई होना चाहिये।
» शारीरिक दक्षता परीक्षा-इसमे 300 नम्बरो के पांच इवेंट होंगे

लम्बी कूद-60
ऊँची कूद-60
गोला फेक-60
100 मीटर दौड़-60
1500 मीटर दौड़-60
» इंटरव्यू-100 नम्बर का इंटरव्यू होगा।
इसके अलावा मेडिकल टेस्ट व दस्तावेजो का सत्यापन भी होगा।

फार्म भरने को आवश्यक दस्तावेज:-

  1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  2. पहचान पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

:- छत्तीसगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।परीक्षा की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी