मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने के लिए इन सांसदों को आया PMO से फोन, शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, ये बनेंगे मंत्री देखें पूरी लिस्ट…

0
95

30 मई 2019, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारी तेजी से चल रही हैं। 30 मई को नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ इंतजार इस बात का है कि आखिर उनकी नई कैबिनेट में मंत्री पद किसे मिलेगा। हालांकि अब इस बात से पर्दा उठने लगा है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के कई सांसदों को पीएमओ से फोन आने की सूचना मिल रही है। जिन सांसदों को पीएमओ से फोन आया है उनमें कुछ नाम नए हैं, वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो पिछली एनडीए सरकार में मंत्री पद संभाल चुके हैं।

शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

  • राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम 7 बजे नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
  • उनके साथ मंत्रिमंडल के साथी भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे।
  • इस बीच जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी उनको पीएमओ से फोन किया गया है।
  • जानकारी के मुताबिक, संभावित मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी शपथ ग्रहण से पहले 7, लोककल्याण मार्ग पर शाम 4.30 बजे मुलाकात करेंगे।
  • नए मंत्रिमंडल में जिन्हें शामिल किया जा रहा है उनमें कई पुराने नाम भी सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार जिन्हें मंत्री बनने के लिए पीएमओ से फोन आया, ये इस प्रकार हैं…

नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल हो सकते हैं ये मंत्री

  • राजनाथ सिंह
  • पीयूष गोयल
  • नितिन गडकरी
  • रविशंकर प्रसाद
  • मुख्तार अब्बास नकवी
  • जीतेंद्र सिंह
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • किरेन रिजिजु
  • निर्मला सीतारमण
  • प्रकाश जावड़ेकर
  • स्मृति ईरानी
  • बाबुल सुप्रियो
  • अर्जुन मेघवाल
  • सदानंद गौड़ा
  • गिरिराज सिंह
  • संजीव बालियान
  • राव इंद्रजीत सिंह

संभावित मंत्री शपथ से पहले शाम 4.30 बजे पीएम मोदी से मिलेंगे

  • रामविलास पासवान
  • हरसिमरत कौर
  • अनुप्रिया पटेल
  • रेणुका सिंह
  • सुरेश अगाडी
  • किशन रेड्डी
  • नित्यानंद राय
  • रामदास अठावले प्र
  • ह्लाद पटेल
  • पुरुषोत्तम रुपाला
  • पी. रविंद्रन
  • कृष्णपाल गुर्जर
  • मनसुख मडाविया
  • कैलाश चौधरी
  • अरविंद सावंत
  • सीपी सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here