थैली में साढे 12 हजार के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, सिक्के गिनने में लग गए डेढ़ घंटे..

0
90

रायगढ़ 30 मार्च, 2019। नामांकन के लिए अंबेडकराईट पार्टी के प्रत्याशी ने अनोखा तरीका अपनाया। शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी थैलों में साढ़े 12 हजार के सिक्के लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा और नामांकन कक्ष में जाकर सिक्के जमा कर प्रत्याशी ने फार्म खरीदा। सिक्कों की गिनती में कर्मचारियों को डेढ़ घंटे लग गए।

निर्वाचन आयोग कैशलेस इंडिया के तहत प्रत्याशियों एवं पार्टियों को नकद खर्च करने से रोक रहा है और सभी तरह के खर्चों का भुगतान डिजीटल रूप में करने के आदेश हैं, लेकिन प्रत्याशी भी चर्चा में आने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं।

शुक्रवार को अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी ने नामांकन शुल्क अदा करने के लिए सिक्कों का सहारा लिया है।

नामांकन शुल्क की साढ़े 12 हजार की राशि देने के लिए पार्टी प्रत्याशी रविशंकर सिदार 2 और 5 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा था। थैलों में भरकर सिक्कों के साथ आए प्रत्याशी की पहले तो पुलिस ने जांच की और सिक्कों को देखने व तसल्ली करने के बाद ही अंदर जाने दिया।

नामांकन कक्ष में फार्म लेने की औपचारिकता करने के दौरान जैसे ही शुल्क देने की बारी आई तो अफसर व कर्मचारी भी अवाक रह गए। थैलों से सिक्कों की अलग अलब पन्नी निकालकर प्रत्याशी ने उन्हें टेबल पर रख दिया और कहा कि पूरे साढ़े 12 हजार हैं। अफसर भी मना नहीं कर सके लेकिन उनको गिनने में करीब सवा से डेढ़ घंटा लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here