लुटेरों का अड्डा बनी राजधानी, संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के घर को बनाया निशाना, इतना कैश और मोबाइल लेकर हुए फरार….

0
301

रायपुर, 17 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जेआर भगत के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। यह घटना नया रायपुर इलाके में हुई। बदमाशों ने बड़े ही आराम से अफसर के घर में अंदर घुसकर और कैश और मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। इस मामले में मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

जेआर भगत ने पुलिस से अपनी शिकायत में बताया है कि 15 अक्टूबर को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से वह रायपुर से भिलाई चले गए थे। नया रायपुर के सेक्टर 17 में उन्हें एक सरकारी आवास मिला है। E 1/38 नंबर के इस सरकारी आवास में ताला लगाकर भगत अपने परिवार के साथ भिलाई रवाना हो गए। मकान में अपने निजी स्टाफ को भी उन्होंने छुट्टी दे दी। अब जब लौटे तो मकान के गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और टूटा हुआ ताला भी वहीं पड़ा मिला।

​​​​​​​भगत ने देखा कि उनकी अलमारी का पल्ला भी खुला हुआ है और लॉकर से छेड़छाड़ की गई है। अलमारी के अंदर रखे 60 हजार रुपए दो मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। मकान के पिछले हिस्से का गेट भी तोड़ा गया था। इसके बाद उन्होंने मंदिर हसौद थाने में इस घटना की जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को आसपास के ही किसी गिरोह ने अंजाम दिया है।

नया रायपुर का इलाका काफी सुनसान रहता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात के अंधेरे में चोरों ने इस सूने मकान की रेकी की और उसके बाद घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।