CBSE CTET 2019 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आज अंतिम तिथि, फॉर्म भरने के लिए देखें ctet.nic.in

0
126

14 मार्च 2019, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में आवेदन की आज अंतिम तिथि है। कुछ दिनों पहले इस बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया था। यह तिथि दूसरी बार बढ़ी थी। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च थी। उसके बाद इसे बढ़ाकर 12 मार्च किया गया था।

सीबीएसई से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र 14 मार्च की रात 12 बजे से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च रात 12 बजे से पहले तक है। फीस की पुष्टि करने की तिथि 19 फरवरी तक है। यदि छात्र को अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव करना है तो वह 25 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कर सकता है। फीस के भुगतान के बाद भी यदि पेज जेनरेट नहीं होता है तो अभ्यर्थी सह सचिव सीटेट या सीबीएसई से सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच अपनी फीस भुगतान का प्रमाण देकर इसे प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते है।

CTET: सीटैट पास करने की समय सीमा बढ़ाई गई

  • सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी। सीबीएसई ने यह भी निर्देश दिया है कि 23 अगस्त 2010 से पहले स्नातक के साथ बीएड कर चुके वह अभ्यर्थी जिनका अंक 50 फीसद से कम है भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here