दीपक जलाकर और मानस परायण कर मनाया राम जन्मोत्सव

0
83

गरियाबंद@ परमेश्वर कुमार साहू(फुलझर, घटारानी)। रामनवमी के पावन पर्व पर अंचल के अनेक गांवों में रामजन्मोत्सव संक्षिप्त रूप से दीये जलाकर मनाया गया। इस दौरान अंचल के गांव धुरसा ,कसेरुडीह, मुरमूरा, फुलझर ,जमाही, छुईहा ,चरौदा ,चरभठ्ठी, कुण्डेल और सिर्री आदि गांवों के राम भक्तों और मानस मंडलियों द्वारा अपने अपने घरों में व्यक्तिगत रुप से रामचरितमानस परायण और दीपक जलाकर भगवान राम से सबके सुख समृद्धि की कामना करते हुए वर्तमान में चल रहे विश्व व्यापि रोग कोरोनावायरस के शांति के लिए कामना की गई ।हमारे भारत के पौराणिक इतिहास और गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित महाभारत रामचरितमानस के आधार पर चैत्र मास के शुक्ल पक्ष नवमी के दिन भगवान राम का जन्म विश्वकल्याण ब्राह्मणों गौ देवता संतो के हित के लिए और अधर्मों का नाश करने एवं सत्य धर्म की स्थापना के लिए हुआ था ।

इसी आस्था के आधार पर प्रतिवर्ष बासंतीय नवरात्रि महोत्सव के आखरी कड़ी में पूरे भक्ति और श्रद्धा के साथ सम्पूर्ण भारत के साथ साथ छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं।