सिनेमाघर खोलने के लिए केंद्र सरकार करेगी आर्थिक मदद, सरकार ने लांच की ये योजना

0
166

13 अगस्त, 2019 रायपुर। ये खबर उन लोगों के लिए है जो सिनेमाघर खोलने की चाहत रखते हैं। क्योंकि केंद्र सरकार देश में सिनेमाघरों की संख्या बढ़ाना चाहती है और इसी के चलते सरकार छोटे शहरों में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर खोलने वालों को आर्थिक मदद देगी। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2018 में देशभर में कुल 9601 सिनेमा स्क्रीन संचालित हो रही थीं। इस स्कीम का मकसद के टियर-2 और टियर-3 शहरों में सिंगल स्क्रीन सिनेमाधर बनाने वालों को आर्थिक मदद प्रदान करना है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, देश में सिनेमा थियेटर की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से चैम्पियन सर्विसेस सेक्टर्स स्कीम की श्रव्य-दृश्य सेवाएं नाम की उप स्कीम के तहत सिनेमाघरों की सख्या बढ़ानें के लिए राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहन स्कीम शुरू की जाएगी। इस स्कीम का मकसद टियर-2 और टियर-3 शहरों में सिंगल स्क्रीन सिनेमा थियेटर खोलने वालों को आर्थिक देना होगा। मंत्रालय का कहना है कि आर्थिक मदद आवेदकों को सिनेमा थियेटर स्थापित करने में काफी सहायक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here