केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री पहुंचे भिलाई, BSP का किया दौरा, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर भी दिया बड़ा बयान, जानिये क्या बोले..

0
136

10 अगस्त 2019, भिलाई। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शनिवार को भिलाई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया। जिसे लेकर प्रोटोकॉल जारी किया गया था। बीएसपी दौरे के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का साहसिक और ऐतहासिक फैसला है अनुच्देछ 370 हटने के बाद लद्दाख के क्षेत्र में विकास कार्य होंगे स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग के स्थापित होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी पंडितों की लंबे समय से समस्या का हल हुआ है। अब कश्मीरी पंडित वहां पर अमन, चैन, शांति के साथ रह पाएंगे। लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।

union steel state minister

बीएसपी सीईओ ने किया मंत्री का स्वागत

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि लोगों का विश्वास भाजपा पर बढ़ा है। जिस तेजी के साथ भाजपा की सदस्यता बढ़ रही है कुद ही दिनों में भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी होगी। उन्होंने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में रहने वाले आदिवासियों के संबंध में कहा कि केंद्र की जो भी योजनाएं हैं उनका लाभ आदिवासियों को मिलेगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान है। राज्य मंत्री के भिलाई आगमन पर बीएसपी सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान सांसद विजय बघेल भिलाई चरोदा महापौर चंद्रकांता मांडले भी उपस्थित थीं।

बीएसपी से निकलने के बाद सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट नेवई का भी दौरा करेंगे। नेवई से लौटने के बाद भिलाई निवास में यूनियन प्रतिनिधियों और ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। भिलाई में रात ठहरने के बाद रविवार सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here