सीजी मेट्रो ब्रेकिंग: सीएम कमलनाथ की कैबिनेट बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल ने छुट्टी कैंसिल की… दिल्ली में भी हलचल तेज…

0
105

भोपाल 9 मार्च, 2020। मध्‍य प्रदेश की कमलनाथ सरकार एक बार फिर संकट में घिरती नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शामिल 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया।मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है।भाजपा ने भी इसी दिन विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बीच, राज्यपाल लालजी टंडन ने भी अपनी छुट्टी कैंसल कर दी हैं, वे मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे।कमलनाथ ने कहा- ये माफिया के सहयोग से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी दिल्ली में हैं। वे आधे घंटे के लिए अपने आवास से अकेले बाहर निकले थे। सूत्रों ने बताया कि सिंधिया ने सचिन पायलट से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सिंधिया सोनिया गांधी से भी मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक,कांग्रेस मध्य प्रदेश का संकट को टालने के लिए कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष या राज्यसभा सदस्य बना सकती है।

बताया जा रहा है कि मध्‍यप्रदेश कांग्रेस के लगभग 17 विधायक बेंगलुरू चले गए हैं। ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमें के हैं। जो कांग्रेसी नेता सिंधिया को पार्टी द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज हैं। इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं। वहीं खबरें आ रही है कि, वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं

  • 16 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद राहुल गांधी सोनिया गांधी के घर पहुंचे
  • सीएम कमलनाथ की बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, मंजूर किया गया
  • अजय सिंह, बिसाहूलाल सिंह के बयान और ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांतिलाल भूरिया का दर्द, उनके वरिष्ठ नेताओं का दर्द। जिन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया। यह दर्शाता है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को एक निजीकंपनी में बदल दिया है: भाजपा विधायक
  • BJP विधायक विश्वास सारंग ने कहा, कोई ऑपरेशन लोटस नहीं है, बात केवल ये है कि लोग कमलनाथ और कांग्रेस से असंतुष्ट हैं और कुछ गिने चुने लोगों के इर्दगिर्द सरकार नहीं चल सकती। सरकार में असंतुष्टि की वजह से मध्य प्रदेश रुक गया है।
  • पूरे घटनाक्रम के बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने भी अपनी छुट्टी रद्द कर दी है
  • मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें – -कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। -बीजेपी के पास 107 विधायक हैं -बहुमत का आंकड़ा 116 है। -कमलनाथ को 4 निर्दलीय विधायक, 2 बीएसपी (एक पार्टी से निलंबित) और 1 एसपी विधायक का भी समर्थन मिला हुआ है। -2 विधायकों का निधन होने से वर्तमान में 228 सदस्य हैं।
  • भाजपा ने बुलाई अपने सभी 107 विधायकों की बैठक
  • अमित शाह के घर पर अहम बैठक, शिवराज सिंह भी मौजूद, हो सकता है बड़ा फैसला
  • कमलनाथ ने बुलाई है कैबिनेट की बैठक, इसके लिए सीएम आवास पर पहुंच गए हैं चीफ सेक्रटरी एसआर मोहंती
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिंधिया को फोन किया है। कांग्रेस की ओर से सिंधिया को मनाने की कोशिशें जारी : सूत्र
  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शाह के घर पर पहुंचे हैं। बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भी हैं मौजूद
  • आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले।
  • इनके अलावा विधायक मुन्ना लाल गोयल, गिरिराज दंडोतिया, ओपी भदौरिया, विरजेंद्र यादव, जसपाल जजजी, कमलेश जाटव, राजवर्धन सिंह, रघुराज कंसना, सुरेश धाकड़, हरदीप डंग और रक्षा सिरोनिया जसवंत भी बेंगलुरु पहुंचे हैं।
  • सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी और महेंद्र सिसोदिया बेंगलुरु पहुंचे हैं।
  • बीजेपी ने मंगलवार शाम 6 बजे पार्टी कार्यालय में अपने विधायकों की बैठक बुलाई
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं: मीडिया रिपोर्ट्स