CG NEWS शिक्षकों को चेतावनी, पढ़ाने लिखाने के अलावा कर रहे हैं दूसरे काम तो हो सकती समस्या, देना होगा प्रमाण पत्र

0
92
Warning to teachers, if they are doing other work apart from teaching then there may be problem, they will have to provide certificate.

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा के स्तर को सुधारन के लिये दिये निर्देश , आगर पढ़ाने लिखाने के अलावा कर रहें हैं दूसरे काम तो उनकीं कीं जायेगी जाँच और भेजा जाएगा उनकों ड्यूटी मैं

स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालक लोक शिक्षण, सभी संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि गैर शिक्षकीय काम कर रहे सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का अटैचमेंट तत्काल समाप्त कर, उन्हें उनके मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य के लिए भेजा जाए.

अटैचमेंट समाप्त किए जाने संबंधी प्रमाण पत्र सात दिन के अंदर संचालक लोक शिक्षण को भेजना होगा. इस निर्देश का कड़ाई से पालन कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है. निर्देश में यह भी उल्लेख किया गया है कि राज्य शासन को यह शिकायत प्राप्त होती है कि स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय के लिए विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में अटैच हैं. इससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है.