CG Placement Camp Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में जारी हैं प्लेसमेंट कैंप.. अगर आप बड़ी कंपनियों में करना चाहते हैं नौकरी.. तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन.. जानें Date और Place…

0
196

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में बेरोजगारों को रोजगार देने के मकसद से बड़े पैमानों पर विभिन्न जिलों में हजारों पदों में प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से भर्ती की जा रही है। बेरोजगार युवा यदि नौकरी करने के इच्छुक है तो रायपुर, जगदलपुर समेत अन्य जिले में होने वाले प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते है। छत्तीसगढ़ स्तरीय एवं राष्ट्रिय स्तरीय बड़ी-बड़ी कम्पनियां प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से नौकरी प्रदान कर रही है।

नीचे दिए विभिन्न जिलों में प्लेसमेंट कैंप की जानकारी को अच्छे से पढ़कर अवश्य आवेदन करें।

रायपुर प्लेसमेंट कैंप 114 पदों में भर्ती – जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैंप में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 16 मार्च को निर्धारित समय पर उपस्थित हो सकते है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में 114 पदों में भर्ती किया जायेगा। उपसंचालक रोजगार अधिकारी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल ऑफिसर, कारपोरेट मैनेजर, टेक्नीशियन, ड्राइवर, कार्पोरेट मैनेजर, फिल्ड ऑफिसर सहित विभिन्न पदों में भर्ती होना बताया।

प्लेसमेंट कैंप तिथि- 16 मार्च

कुल पद- 114

प्लेसमेंट कैंप स्थल- रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़।

समय – 11 से 03 बजे तक।

जगदलपुर प्लेसमेंट कैंप 2020- बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से जगदलपुर जिला रोजगार एवं पंजीयन कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रखा गया है जिसमे बिमा सलाहकार, सिक्योरिटी गॉर्ड, सहित विभिन्न पदों में भर्ती होगी।

प्लेसमेंट कैंप तिथि- 13 मार्च 2020

कुल पद- 50

शैक्षणिक योग्यता- 12 वीं उत्तीर्ण .

प्लेसमेंट स्थल- जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर।

सुकमा प्लेसमेंट कैंप- बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र सुकमा द्वारा भी प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रखा गया है।

जिसकी संक्षिप्त विवरण नीचे देखें-

पद का नाम- प्राइमरी टीचर, अकॉउंटेंट, रिसेप्सनिस्ट, प्यून, ड्राइवर, कंप्यूटर आपरेटर सहित विभिन्न पद।

प्लेसमेंट कैंप तिथि- 13 मार्च 2020

समय- 11 से 03 बजे।

प्लेसमेंट कैंप स्थल- जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र सुकमा।