कोरोना के बीच अम्बानी द्वारा फ्री रिचार्ज के नाम पर ठगी, साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने कहा रहें सतर्क

0
149

रायपुर। कोरोना जैसी वैश्विक स्वास्थ आपदा के बीच साइबर अपराध तेज़ी से बढ़ रहे हैं ऐसे में फिर अब सीधे अम्बानी के नाम पर फ्री रिचार्ज का झांसा देकर साइबर अपराधी आपके बैंक खाते खाली करने में लगे हुए हैं।

साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने लोगों को किसी भी तरह के लालच भरे लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि जियो के फ्री रिचार्ज का झांसा देकर साइबर अपराधी बैंक अकाउंट की डिटेल इकट्ठी करने में लगे हैं जिससे वे इस मुश्किल घड़ी का फायदा उठा कर आपके खातों से पैसे गायब करने की फिराक में हैं।

उन्होंने बताया कि https://jiofreerecharge.online  नाम से फेक रिचार्ज ,हैकिंग वेबसाइट बनाई गई है ,जिसे मार्च 2020 में ही बनाया गया है जो कि मार्च 2021 तक इन्टरनेट पर रहेगी।

यानि कि ये डोमेन एक साल के लिए चालू रहेगा ,अतः सभी भारतीय नागरिकों से अपील ऐसी किसी वेबसाइट या रीचार्ज ऑफर की लालच में न फसें। सतर्क रहें किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधित जानकारी अथवा ओटीपी देने से बचें।