जेवरात की सफाई के नाम पर लाखों की ठगी.. चौकी प्रभारी की तत्परता से तत्काल पकड़े गए दो आरोपी..

0
99

बलरामपुर/वाड्रफनगर@ आकाश साहू। जेवरात की सफाई के नाम पर दो अज्ञात लुटेरे लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गए थे। लेकिन अज्ञात लुटेरों का हुलिया तत्काल वाड्रफनगर चौकी में बताई गई व मामले की गम्भीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी ने तत्काल आस पास के थाना क्षेत्रों को दिया जिसका नतीजा त्रिकुंडा थाना पुलिस ने आरोपियों को जेवरात समेत धर दबोचा।

दरअसल वाड्रफनगर पुलिस चौकी को प्रार्थी सुमंत के द्वारा सूचना  मिली कि दो अज्ञात लोगों ने उसके घर में जेवरात सफाई के नाम उसके माँ और पत्नी से सोने के जेवरात ले उड़े हैं।

जांच अधिकारी पुलिस एच कुशवाहा ने बताया कि घटना की खबर लगते ही पुलिस ने आस पास के थानों को सूचित किया व इलाके की घेराबंदी कर दी गई। जिसके बाद आरोपी त्रिकुंडा थाने में जेवरात समेत पकड़े गए। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं एक शख्स का नाम सन्तोष कुमार साह पिता नादलाल साह दूसरा व्यक्ति चंदन कुमार साह पिता सदानंद साह हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।