छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस में मोर्चाबंदी हुई तेज, आज तय होंगे उम्मीदवारों के नाम…

0
291

रायपुर, 30 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस ने मोर्चाबंदी तेज कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी बांट दी है। मंत्रियों को प्रचार-प्रसार की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, अगले एक-दो दिनों में चुनाव समिति की बैठक होगी। राजीव भवन में आज चुनाव समिति की बैठक हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि समिति आज पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।

इस विच कांग्रेस चुनाव प्रचार प्रसार समिति की घोषणा की गई है। जिसमें कई मंत्रियों को शामिल किया गया है। इनके अलावा निगम मंडलों के कुछ अध्यक्षों कों शामिल कर 13 सदस्य की समिति बनाई गई है।

घोषणा पत्र तैयार, चुनाव समिति की मुहर का इंतजार

नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक ख़त्म हो चुकी है। यह बैठक कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरीय निकाय मंत्री मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से नगरीय निकाय चुनाव के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई।