छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र का आज 14वां दिन, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में पेयजल उपलब्ध कराने से लेकर इन मुद्दों से गूंज सकता है सदन…

0
64

27 फरवरी 2019, रायपुर/दुर्ग। कल सदन की कार्यवाही शुरु होने के बाद बीजेपी और विपक्षी सदस्यों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सदन में जमकर नारेबाजी की और सदन से वॉक आउट कर लिया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 14वां दिन है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा –

  • सदन में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर किए गए कामों का मुद्दा गूंजेगा।
  • इसके साथ ही आज विपक्ष द्वारा हंगामा करने के भी आसार हैं।
  • पुल-पुलिया और सड़कों के रखरखाव और मरम्मत में खर्च की गई राशि, बस्तर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि खर्च की गई ये मुद्दा भी सदन में सुनाई दे सकता है।
  • जांजगीर जिले में पुलिस विभाग में खाली पड़े हुए पदों का मुद्दे की गूंज आज सदन में सुनाई दे सकती है।
  • उद्योगों द्वारा कंपनी एक्ट के उल्लंघन का मुद्दा भी आज विधानसभा में सुनाई दे सकता है।
  • बिलासपुर में किस कंपनी ने कितने टॉवर लगाए हैं और रेडिएशन से बचने के लिए क्या-क्या उपाय किए गए हैं इसको लेकर आज विधानसभा में चर्चा हो सकती है।
  • मानव तस्करी से जुड़ा मुद्दा भी विधानसभा में आज उठ सकता है।
  • किन-किन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है ये मुद्दा भी विधानसभा में गूंज सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here