कल चुना जाएगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, AICC ने मल्लिकार्जुन को भेजा छत्तीसगढ़, कल शाम विधायक दल की हो सकती हैं बैठक..

0
62

रायपुर 11 दिसंबर  2018। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत मिलते ही अब मुख्यमंत्री की तलाश में जुट गई है। सीएम चयन के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आब्जर्बर नियुक्त किया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ के लिए आब्जर्बर नियुक्त किया गया है। आब्जर्बर मल्लिकार्जुन खड़गे की देखरेख में ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री का चयन किया जायेगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे कल दोपहर बाद या शाम तक रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद विधायक दल की बैठक बुलायी जायेगी। कल शाम या फिर गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता व मुख्यमंत्री के रूप में चुना जायेगा।

राजस्थान के लिए वेणुगोपाल और मध्यप्रदेश के लिए एके एंटनी को आब्जर्बर नियुक्त किया गया है। माना जा रहा है कि कल मध्यप्रदेश में होने वाली विधायक दल की बैठक में पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी भी शामिल हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here