छत्तीसगढ़ : कोरोना ने ली 9वी कक्षा की बच्ची की जान, मौत से मचा हड़कम्प…..

0
685

कोरिया, 31 अक्टूबर 2021। कोरोना पॉजिटिव स्कूली छात्रा की ईलाज के दौरान आज सुबह मौत चैनपुर निवासी 9 कक्षा की छात्रा कल पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर कोविड हास्पिटल कंचनपुर रेफर किया गया था आज सुबह छात्रा ने ली अंतिम सांस किशोरी का मुक्तिधाम आमखेरवा में प्रशासन व स्वाथ्य विभाग की निगरानी में हो रहा अंतिम संस्कार ।

सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा के अनुसार बच्ची जन्मगत ह्रदय विकार से पीड़ित थी, उसे कंजलेनल हार्ट डिजीज थी। इधर प्रशासन ने कोरोना से मौत की सूचना मिलते ही पूरे गाँव में जाँच शुरु कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पूरे अमले को हाई अलर्ट करते हुए कॉंटेक्ट ट्रेसिंग के साथ सघन जाँच के निर्देश दिए हैं, वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 317 हो गयी है। वहीं कल और आज एक मौत भी हुई है। बिलासपुर में आज एक मौत हुई है।प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 317 है |

कल जिलेवार मरीजो की संख्या
दुर्ग से 03, राजनांदगांव से 02, बालोद से 00, बेमेतरा से 00, कबीरधाम से 00, रायपुर से 08, धमतरी से 01, बलौदा बाजार से 00, महासमुंद से 00, गरियाबंद से 00, बिलासपुर से 03, रायगढ़ से 02, कोरबा से 02, जांजगीर- चाम्पा से 02, मुंगेली से 01, जीपीएम से 00, सरगुजा से 00, कोरिया से 04, सूरजपुर से 00, बलरामपुर से 00, जशपुर से 00, बस्तर से 02, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 00, सुकमा से 00, कांकेर से 00, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 02, अन्य राज्य से 03 मरीज शामिल है ।

कल 30 अक्टूबर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत है।आज प्रदेश भर में हुए 21 हजार 3 सैंपलों की जांच में से 35 व्यक्ति
कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 16 जिलों में कल कोरोना का कोई नया मामला नहीं
• प्रदेश में कल 30 अक्टूबर को 16 जिलों बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर,बलरामपुर, जशपुर, र्कोडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। धमतरी एवं मुंगेली से 01-01, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बस्तर एवं बीजापुर से 02-02. दुर्ग एवं बिलासपुर से 03-03 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के
स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं