भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज, खरीफ फसलों की समीक्षा, आरक्षण को बढ़ाने सहित इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा..

0
85

27 अगस्त 2019, रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार शाम 5 बजे होने वाली है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 15 अगस्त को की गई घोषणाओं की कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। इसके अलावा खरीफ फसलों की समीक्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में शाम 5 बजे होने वाली बैठक में राज्य में आरक्षण में अनसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने पर कैबिनेट अपनी मंजूरी देगा। इसकी मंजूरी के बाद शासन इसका विधिवत आदेश जारी करेगा।

  • वहीं वन विभाग के अंतर्गत हाथी रिजर्व क्षेत्र लेमरू की सीमा का निर्धारण करते हुए कैबिनेट इसे मंजूरी प्रदान करेगा।
  • बताया जाता है कि सरगुजा, कोरबा, धर्मजयगढ़ और रायगढ़ वनमंडल को शामिल कर करीब 1995 वर्ग किमी में यह रिजर्व क्षेत्र बनेगा।
  • घोषणा के बाद इसके क्षेत्र के बारे में सरकार कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिकृत घोषणा करेगी।
  • कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में अल्पवर्षा के चलते आधा दर्जन जिलों के 47 तहसीलों में फसल की स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी।
  • वहीं पूरे प्रदेश में कृषि फसल की बोनी और खाद वितरण व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जाएगी।
  • इसके अलावा कैबिनेट में अन्य विभागों के द्वारा लाए गए नए प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है।