छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने IG, SP, TI और SI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब…..पुलिस बिना छानबीन के बना रही दबाव…..

0
445

बिलासपुर 03 अगस्त 2021 । हाईकोर्ट ने आईजी, एसपी जांजगीर को नोटिस जारी किया है। वहीं मुलमुला थाने के टीआई और एसआई को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है। दरअसल बिना छानबीन और प्रमाण के पुलिस द्वारा बार-बार थाने बुलाने और प्रताड़ित करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस पर मुलमुला थाने के टीआई और एसआई को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जवाब देने को कहा है।

महिला ने 50 हजार लेने का लगाया आरोप

बता दें कि कि पामगढ़ ब्लॉक के मुलमुला निवासी सर्वेश व्यास के खिलाफ गांव की एक महिला ने 50 हजार लेने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। पुलिस ने बिना छानबीन और प्रमाण के आरोपी को हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं लगातार थाने बुलाकर दिनभर बिठाकर प्रताड़ित किया।

पुलिस बिना छानबीन के बना रही दबाव

इतना ही नहीं उसके घर वालों को भी आए दिन थाने बुलाया जा रहा है। मामले में थाने के टीआई जितेंद्र बंजारे और सब इंस्पेक्टर रामकुमार पटेल की शिकायत आईजी और जांजगीर एसपी से की गई। महिला से रकम लेने की बात झूठी है। पुलिस बिना छानबीन के दबाव बना रही है। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर सर्वेश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। याचिका में कहा गया है कि उसको झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। पुलिस बिना प्रमाण और तथ्यों के उस पर दबाव बना रही है। मामले की पूरी जांच दोषियों पर कार्रवाई और मानसिक प्रताड़ना के लिए याचिकाकर्ता को क्षतिपूर्ति देने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 3 सप्ताह बाद अगली सुनवाई तय की है।