छत्तीसगढ़ : भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई शुरू, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा…

0
584

रायपुर, 08 सितम्बर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित राशि अंतरण के वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी किया और मंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए।

इस बैठक में अल्प वर्षा समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रदेश के कई जिले में जहां कम बारिश हुई है, वहां किसानों को कैसे लाभ पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा होगी।

बैठक में प्रदेश में सूखे की स्थिति और खरीफ फसलों के संभावित स्थिति की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के आसार हैं। इसके अलावा यात्री बस किराए में 25 फ़ीसदी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।