छत्तीसगढ़ : आज शाम 5 बजे से बंद हो जाएंगी शराब दुकानें, रात 12 बजे से थम जाएगा चुनाव का शोर, 385 केंद्रों पर 20 दिसंबर को वोट डालेंगे 8 लाख से अधिक मतदाता….

0
345

रायपुर, 18 दिसम्बर 2021। 15 निकायों में 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव का शोर आज रात 12 बजे थम जाएगा। 20 को सुबह 8 से 5 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आज शाम 5 बजे से सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिन जिलों में नगरीय निकाय चुनाव है

वहाँ के जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि मतपत्र मुद्रण में अतिरिक्त मुस्तैदी बरतें। निर्वाचन सर्वोच्च महत्व का विषय है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।

नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार का शनिवार को अंतिम दिन है।

रात 12 बजे के बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह थम जाएगा। इसके बाद किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, आम सभा और ऐसे चुनावी आयोजनों पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। 20 दिसंबर को 385 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाने हैं। इसमें 8 लाख से अधिक मतदाताओं को अपना प्रतिनिधि चुनना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना पीड़ितों के मतदान के लिए भी अलग से प्रोटोकॉल तय किया है।