अब टॉर्चर नहीं कर पाएंगी छत्तीसगढ़ पुलिस.. निगरानी के लिए पुलिस थानों में लगायी जा रही CCTV कैमरे…

0
102

रायपुर 25 जुलाई, 2019। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग ने नई पहल की है। पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पुलिस थानों में अब हिरासती लोगों से कैसा व्यवहार करते हैं। इस पर विभाग की नजर रहेगी। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 232 थानों के लॉकअप में CCTV कैमरे लगाने की तैयारी शुरु कर दी है। केवल लॉकअप ही नहीं पूरे थाना परिसर पर भी कैमरे की नजर होगी।

पुलिस मुख्यालय ने इस काम के लिए 1100 से अधिक CCTV कैमरे खरीदने के लिए अैंडर जारी कर दिया है। राज्य पुलिस प्रदेश के 232 थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने जा रहा है। दो कैमरे थाना परिसर में लगाए जाएंगे। एक कैमरा लॉकअप में तथा एक थाने के पिछले हिस्से पर नजर रखेगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा कैमरों की खरीदी के लिए जो टेंडर जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि 465 कैमरे दो मेगापिक्सल के तथा फिक्स डोम कैमरे होंगे। दो मैगापिक्सल के 465 बुलेट कैमरे तथा 232 कैमरे थानों के लॉकअप के भीतर होंगे।

लॉकअप पर नजर रखने वाले कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे वहां होने वाली गतिविधियों की रिकार्डिंग होगी। लॉकअप में गड़बड़ी से पुलिस आती है निशाने पर— पुलिस विभाग के जानकार सूत्रों के अनुसार थानों में बंदियों के साथ पुलिस के व्यवहार को लेकर जो शिकायतें सामने आती हैं उनमें सबसे अधिक मामले हिरासत में रखे जाने के दौरान बदसलुकी, मारपीट व हिंसा से संबंधित होती हैं।

पुलिस पर अक्सर ये आरोप भी लगते हैं कि हिरासत में मारपीट की गई। खास बात ये है कि राज्य पुलिस थानों के लॉकअप में कैमरे लगवाने की पहल ऐसे समय पर कर रही है। जब राज्य में पुलिस हिरासत में मौत के करीब 6 मामले 6 महीनों में सामने आए हैं। इन मामलों को लेकर राज्य पुलिस व सरकार की भी किरकिरी हो रही है। लेकिन अब लॉकअप में होने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि पर कैमरे की नजर होने के बाद हिरासत में बंदियों से होने वाली बदसलुकी की घटनाओं में कमी आने की संभावना है।

टेंडर जारी किया है

प्रदेश के 232 थानों में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है। थाना परिसर में दो, लॉकअप में एक तथा थाने के पिछले हिस्से में एक कैमरा लगाया जाएगा। कैमरों की खरीदी के लिए टेंडर जारी किया गया है। – मनीषा ठाकुर, एआईजी तकनीकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here