छत्तीसगढ़ : बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रायपुर जिले में किया 150 परिवारों का रेस्क्यू…..

0
245

रायपुर, 15 सितम्बर 2021। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाले तो उफान पर आ ही गए, गलियों में तो पानी भरा ही, लेकिन नेशनल हाईवे में भी पांच फीट तक पानी भर गया। इसके चलते गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर जिले में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

सरकार ने यहां के कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है। बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में एक दिन के औसत से 10 गुना (एक हजार प्रतिशत ज्यादा) बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि 14 सितंबर को 7.7 मिमी औसत बारिश होगी, लेकिन 31.6 मिमी हुई। यानी पूरे प्रदेश में 24 घंटे में 31.6 मिमी बारिश हुई है। यह सितंबर में एक दिन के औसत से 310त्न अधिक है। पिछले तीन दिन से तेज हुई मानसूनी गतिविधियों और लगातार बारिश की वजह से प्रदेशभर में नदी-नालों का जलस्तर चढऩे लगा है और पुलों के करीब पहुंच है।

सिकासेर व सोंढूर जलाशय का पानी सोमवार रात पनटोरा पॉइंट पर टकराना शुरू हो गया। आधी रात से यहां जल स्तर बढ़ता गया। मंगलवार दोपहर 3 बजे नेशनल हाईवे-130 सी के ऊपर 5 फीट पानी बहने लगा। इससे पहले दो फीट बह रहा था। वहीं बारिश से त्रिवेणी संगम नदी के मध्य स्थित कुलेश्वर मंदिर चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गया है। 30 फीट ऊंची चौड़ी में से मात्र 5 फीट चौड़ी डूबने के लिए बचा है। सिकासेर बांध के 17 गेट खोले गरियाबंद जिले के सिकासेर बांध के 17 गेट खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आसपास के गांवों को अलर्ट किया गया है। राज्य कंट्रोल रूम ने राजिम के पास एक टापू में फंसे 10 लोगों को बचाने की सूचना दी है। पानी भरने से कई गांवों के भी कटने की अपुष्ट सूचना है। सरकार ने सभी कलेक्टरों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

तेज बारिश के चलते राजधानी रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में अतिवृष्टि या बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य करने के निर्देश दिए। जिसके बाद रायपुर जिले में अभी तक करीब 150 परिवारों को डुबान क्षेत्र से निकालकर सोमवारी बाजार शेड, दुकान, सोमवारी बाजार स्कूल, मंडी प्रांगण, संगवारी भवन में ठहराया जा चुका है। आवश्यकता पडऩे पर हरिहर स्कूल में ठहराने के लिए स्कूल के कमरों की साफ-सफाई की जा रही है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा क्षेत्र अंतर्गत भारी बारिश की संभावना और सिकासेर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण आम नागरिकों को जानमाल की हानि से बचाव और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को खाली कराए जाने के लिए नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा सघन मुनादी कराया गया। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा एडवाइजरी जारी कर आम नागरिकों को अनावश्यक रूप से नदी, नदी तटबंध, पुल और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है।