छत्तीसगढ़ : आज कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर सकती है RPF, जानिए क्या है पूरा मामला….

0
499

रायपुर, 11 नवम्बर 2021। आज मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को आरपीएफ गिरफ्तार कर सकती है। दरअसल 26 अक्टूबर को करीब 2-2.5 घंटे पटरी में बैठकर रेल रोको आंदोलन में शामिल दो विधायक समेत 19 लोगों के खिलाफ मनेंद्रगढ़ आरपीएफ ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा वीडियोग्राफी से करीब 100 अधिक लोगों की पहचान की जा रही है।

  • मिली जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ विधायक खुद अपने समर्थकों के साथ करीब 12 बजे गिरफ्तारी देने मनेंद्रगढ़ थाना जाने की तैयारी में है।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 100-150 विधायक के समर्थकों ने चिरमिरी रूट में रेल रोको आंदोलन किया था।
  • जिससे 10 ट्रेने घंटों लेट हुई थी, जिसके बाद दो विधायक (मनेंद्रगढ़ और कोतमा विधायक) समेत 19 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर आरपीएफ ने दर्ज की थी।
  • इसी मामले में अब पूछताछ के लिए आरपीएफ नोटिस जारी कर रही है। जिसके बाद आज विधायक की गिरफ्तारी संभव है।
  • बता दें कि इस रूट को नागपुर मेन लाइन से जोड़ने की मांग पिछले कई दशकों से हो रही है। इसकी के तहत ये रेल रोको आंदोलन किया गया था।