छत्तीसगढ़ के इन 6 जिलों में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाकों में रहा ब्लैकआउट तो कहीं पेड़ उखड़ के गिरने से रहा ट्रैफिक जाम..

0
91

06 जून 2019, रायपुर|महज आधे घंटे के आंधी- तूफान ने बुधवार शाम जमकर कहर बरपाया है। कांकेर, धमतरी समेत छह जिलों में तेज हवाओं ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से तहस-नहस करके रख दिया। आंधी तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित धमतरी, गरियाबंद और बेमेतरा जिला रहा। इसके अलावा बलौदाबाजार, कांकेर और बालोद में भी आंधी चली। देर रात तक धमतरी, गरियाबंद और बेमेतरा जिले में ब्लैकआउट के हालात रहे। आंधी की चपेट में आने से पेड़ उखड़ गए। कई जगह बिजली के तार टूट गए और खंभे उखड़ गए। बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी रात बिजली व्यवस्था दुरस्त करने में जुटे रहे।

दिन भर तेज धूप के बाद शाम चार बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी, धूल के गुबार उड़ने लगे और आकाशीय बिजली चमकने लगी। उसके बाद तेज बारिश होने लगी। तेज आंधी से कई इलाकों में पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए। इसके बाद आंधी प्रभावित क्षेत्र में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई। आंधी का असर रायपुर, माना तक देखा गया। कई जगह हाईवे में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बलौदाबाजार में विद्युत व्यवस्था सुधार ली गई है।

तीन जिले सबसे ज्यादा रहे प्रभावित

बिजली कंपनी के निदेशक एचआर नरवरे के मुताबिक अचानक आए तेज आंधी तूफान से सबसे ज्यादा धमतरी, गरियाबंद और बेमेतरा जिले में बिजली सिस्टम को नुकसान हुआ। इन जिलों के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी टीम लगी हुई है। जो पेड़ तार पर गिरे हैं उसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। धमतरी में धान मंडी का शेड उखड़ गया और वहां फड़ में रखा धान पूरी तरह से भीग गया।

शहर पूरी तरह से ब्लैक आउट

आंधी की वजह से धमतरी, गरियाबंद और बेमेतरा जिला मुख्यालय पूरी तरह से ब्लैक आउट हो गया है। इन जिला मुख्यालयों के अधिकांश क्षेत्रों में देर रात तक बिजली व्यवस्था सुधारी नहीं जा सकी है। बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए स्थानीय अधिकारियों के अलावा रायपुर बिजली विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे।

नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति

आंधी से धमतरी-कांकेर मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ने से इस मार्ग में लंबा जाम लग गया। जाम से निपटने पुलिस टीम तैनात की गई है। सड़क पर गिरे पेड़ और खंभों को जेसीबी की मदद से हटाई जा रही है। इस मार्ग में देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here