शुरू से पढ़ाई में अव्वल रही 12वीं सीबीएसई की छत्तीसगढ़ टॉपर ने UPSC में लहराया परचम.. 31वां रैंक पाकर अब बनेगी IAS.. प्रदेश के 5 प्रतिभागियों ने बनाई जगह.. सीएम भूपेश ने दी बधाई..

0
127

भिलाई। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। गौरव की बात है कि भिलाई की बेटी समीकरण ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31वां रैंक हासिल की है। जबकि छत्तीसगढ़ के 5 युवाओं ने यूपीएससी में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इन सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी है।

UPSC की इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। वहीं छत्तीसगढ़ से भी 6 अभ्यर्थियों ने कामयाबी का परचम लहराया है। भिलाई निवासी सिमी करण ने UPSC 2019 में 31वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

यूपीएससी के रिजल्ट में भिलाई की बेटी सिमी करण ने देश में 31 रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ के लिए इतिहास रच दिया है। शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही सिमी 12वीं की सीबीएसई बोर्ड में भी छत्तीसगढ़ में टॉप कर चुकी है। सिमी करण ने भिलाई के रिसाली डीपीएस में अपनी पढ़ाई पूरी की। 12वीं की परीक्षा में सिमी ने मैथ्स ग्रुप में 98.4% अंक हासिल किए थे। सिमी के पिता डीएन करण भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी हैं जबकि उनकी मां सुजाता करण डीपीएस में ही टीचर है।

शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही सिमी 12वीं करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी की और मुंबई आईआईटी के लिए सेलेक्ट भी हो गई। उन्होंने मुंबई के आईआईटी से बीटेक किया और फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई।

बता दें सिमी का यह पहला यूपीएससी अटेम्ट था जिसमें उन्होंने 31वां रैंक हासिल किया है। सिम्मी को आईएएस मिलना तय है। और सब कुछ ठीक रहा तो होम कैडर भी मिल सकता है।
 
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से 162वीं रैंक पर उमेश प्रसाद गुप्ता, 209वीं रैंक पर सुथॉन अबदुल्लाह, 267वीं रैंक पर आयुष खरे, 370वीं रैंक पर जितेंद्र कुमार यादव और 434वीं रैंक पर योगेश कुमार पटेल को सफलता हाथ लगी है। इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छात्रों व छात्रों के परिजनों को बधाई दी है।
 
बता दें कि जितेंद्र कुमार यादव पत्थलगांव के पाकरगांव के रहने वाले हैं। जितेंद्र कुमार यादव ने तीसरी बार UPSC में अपना परचम लहराया है। इससे पहले 2015 तथा 2018 (170 रैक) में भी परीक्षा उतीर्ण कर चुके हैं वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बलौदा बजार जिले में प्रशिक्षु IPS के रूप में पदस्थ है।