Heavy Rain In Chhattisgarh: जगदलपुर में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित, लोगों के घरों में घुसा पानी, देखिये तस्वीरें..

0
128

29 जुलाई 2019, जगदलपुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जगदलपुर शहर की कई कॉलोनियो में पानी भर गया है। कई निचले इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। शहर के लालबाग से लगे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बुरा हाल है।

सड़कों पर पानी भरा होने के कारण लोगों घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं कई जगह घरों में भी काफी पानी घुस गया है। जगदलपुर शहर में कुछ ऐसी हाल सनसिटी, नयामुंडा, अम्बेडकर वार्ड का भी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

गौरतलब है कि फिलहाल मानसून द्रोणिका बनी हुई है और एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी में भी सक्रिय है, इस कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है मगर रायपुर समेत मैदानी जिलों में बारिश नहीं हो रही है।

बस्तर संभाग के बीजापुर में बीते चार दिनों से झड़ी लगी है। रविवार को 12 सेंटीमीटर बारिश हुई। वहीं इसके पास स्थित ऊसर में 8.5 सेंटीमीटर, भैरमगढ़ में 12.7 सेंमीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।

जलभराव से दंतेवाड़ा मार्ग बाधित

डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रास्ते पर जलभराव से लोगों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों से गंदा पानी निकलकर लोगों के घरों में जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन के साथ जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन और महापौर जतिन जायसवाल खुद ही प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर कर राहत कार्य में हाथ बंटा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here