छत्तीसगढ़ शीतकालीन विधानसभा सत्र आज से शुरू…..दिवंगत सांसद-विधायकों को दी जायेगी श्रद्धांजलि……प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री भूपेश सहित 3 मंत्री देंगे सवालों का जवाब…..

0
215

रायपुर, 13 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है जो साथ 7 दिन तक चलेगा। सत्र में राज्य सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इस बार के सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के द्वारा कुल 755 प्रश्न लगाए गए हैं।इस बार विधानसभा सत्र में विपक्ष के विधायकों के द्वारा किसानों के मुद्दे और धर्मांतरण लॉयन ऑर्डर पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी रहेगी। इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए सभी मंत्री और सत्तापक्ष के विधायक तैयार हैं।

विधानसभा सत्र को लेकर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी कहा है

की विधानसभा सत्र के दौरान जितने भी सवाल आएंगे उन सभी सवालों के जवाब हम देने के लिए तैयार हैं इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को घेरने का भी प्रयास किया धर्मांतरण के सवाल पर उन्होंने कहा की बीजेपी इसको लेकर लगातार राजनीति करती रही है और प्रदेश में भी वह इस तरह की बातों को लेकर लोगों को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन प्रदेश में उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने बारदाने को लेकर भी कहा कि प्रदेश के किसानों को बारदाने की पूर्ति की जा रही है, उन्होंने बारदाना की कमी को लेकर केंद्र सरकार को ठीकरा दिया है।

सत्र के पहले दिन 6 दिवंगत विधायक-सांसदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी।

वहीं हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुए CDS विपिन रावत सहित 13 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। आज जिन दिवंगतों को सदन में याद किया जायेगा, उनमें विधायक देवव्रत सिंह, गोंदिल प्रसाद अनुरागी, रजिंदर पाल सिंह भाटिया, युद्धवीर सिंह जूदेव, मूलचंद खंडेलवाल, मनुराम कच्छ शामिल हैं।

प्रश्नकाल में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सवालों का सामना करेंगे,

वहीं वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पीएचई मंत्री रूद्र गुरू के विभागों से जुड़े सवाल आज सदन में पूछे जायेंगे। आज ध्यानाकर्षण में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, रंजना साहू एयर पॉलुशन का मुद्दा उठायेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ल मिनी राईस मिल और कृषि यंत्र खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठायेंगे।