छत्तीसगढ़ : उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित…..

0
186

नारायणपुर, 19 नवम्बर 2021। राजीव गांधी युवा मितान एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावाधान में जिला मुख्यालय नारायणपुर में आज स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर आयरन लेडी इंदिरा गाँधी अवार्ड समारोह 2021 का आयोजन ऑडिटोरियम बालक क्रीडा परिसर मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी एक ऐसी महिला थी, जिन्होंने विशम परिस्थितियों में भी अपने धैर्य और साहस को कायम रखा।

उन्होंने अपनी दृढ़ निर्णय क्षमता और अपनी बुद्धिमता से विशम परिस्थितियों को अपने अनकूल बनाया।

उनकी इस सराहनीय क्षमता के कारण ही उन्हें आयरन लेडी कहा जाने लगा और विपक्ष भी उनकी तारीफ किया करते थे। ऐसी महान विभूति को विधायक चंदन कश्यप ने नमन करते हुए कहा कि देश के बैंकों का राश्ट्रीयकरण करने का श्रेय श्रीमती इंदिरा गांधी को है। यही नहीं उन्होंने प्रीवी पर्स को भी समाप्त किया, गरीबी उन्मूलन की दिशा में कदम उठाये और देश को एक नयी दिशा दी। कार्यक्रम के आरंभ में जनसंपर्क विभाग द्वारा इंदिरा गांधी के जीवनी पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी,

उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रमोद नेलवाल, कलेक्टर धर्मेश साहू, सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर स्वामी व्याप्तानंद महाराज, वरिश्ठ साहित्यकार एवं अधिवक्ता शिवकुमार पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, संजय राय, महेश पाठक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी ने इंदिरा जी

के दिखाये मार्ग पर चलने का आग्रह महिलाओं से किया और सम्मानित की गयी महिलाओं को बधाई दी। वहीं वरिश्ठ साहित्यकार शिवकुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां उपस्थित महिलायें भी इंदिरा गांधी की तरह ही काम करें और अपने आप को किसी से कम ने समझे, देश में महिला एवं पुरूश को समान अधिकार प्राप्त है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जीवनवृत्त पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हरितक्रांति की षुरूआत करायी, वहीं बैंकों का राश्ट्रीयकरण भी कराया। उन्होंने उत्पन्न तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कठोरता के साथ निर्णय लेकर देश में अपातकाल लागू किया। वहीं सचिव रामकृश्ण मिशन आश्रम स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने कहा कि जिले में सफलतापूर्वक संचालित रामकृश्ण मिशन आश्रम संस्थान इंदिरा जी की कल्पना का मूर्त स्वरूप है।