67वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

0
92

मनोरंज। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। जिसमे मनोज वर्मा की ‘भूलन द मेज’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में ये पुरस्कार मिला है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार

आपको बता दें संजीव बख़्शी की उपन्यास पर ये फिल्म बनी है। ये दिवंगत पदुमपुन्ना लाल बख्सी के बेटे संजीव बख़्शी हैं। इस फिल्म के निर्माता मनोज वर्मा हैं। इसी तरह सिक्किम को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’ मिला है। जबकि सुशांत सिंह राजपूत अभिनित फिल्म ‘छिछोरे’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिला है।

इन्हें भी किया सम्मानित

वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म ‘पंगा’ और ‘मणि कर्णिका’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से मनोज वाजपेयी और धनुष को सम्मानित किया गया है।