छत्तीसगढ़ के आईपीएस सुजीत कुमार को इस नेक काम के लिए मिला फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2020

0
86

रायपुर। बच्चों की सुरक्षा मामले में बेहतरीन कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर सुजीत कुमार को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड दिया गया है। दरअसल वर्ष 2019-20 में सुजीत कुमार ने कोंडागांव एसपी रहते हुए एक साथ डेढ़ सौ आदिवासी बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था।

कई उपलब्धियां की अर्जित

आईपीएस सुजीत कुमार की टीम ने इन बच्चों को चेन्नई से रेस्क्यू करके बस्तर लायी थी। तब कोंडागांव पुलिस और तत्कालीन एसपी सुजीत कुमार की राजधानी रायपुर तक चर्चा हुई थी। आईपीएस सुजीत कुमार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कई उपलब्धियां अर्जित की हैं। रायपुर में शारदा चौक स्थित स्टेट बैंक की 4 करोड़ की डकैती के अपराधियों का 15 दिनों में खुलासा किया था।

राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं आईपीएस सुजीत कुमार

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सफाया किया था। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के सफाए के साथ अबूझमाड़ में नक्सलियो का सफाया किया था। आईपीएस सुजीत कुमार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। कुमार ने अवैध गांजा परिवहन पर भी अधिकतम कार्रवाई की है।