छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का अनोखा अन्दाज़, अपनी सील पर लिखाया मतदाताओं के लिये संदेश

0
87
Chhattisgarh's unique way of spreading health awareness, message for voters written on its seal

Chhattisgarh News: संपूर्ण भारत में अभी लोक भा चुनाव 2024 की तारीख़ो का एलान के साथ आदर्श आचार सहिता लागू है। आम नागरिक से लेकर अलग अलग संस्थाएँ मतदाता जागरूकता के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान संपादित होना है, जिमसे तृतीय चरण का मतदान 7 मई को होना है। बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से अनोखी पहल की है।

रायपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा ने ओ पी डी रसीद पर लगने वाले सील में मतदान के लिए जागरूकता लाने अनोखा पहल की है। यहां सामुदायिक केंद्र आने वाले हर व्यक्ति के ओ पी डी स्लिप में लगने वाले सील में 7 मई 2024 को मतदान करें, फिर करें गुड फील* का संदेश अंकित करवाया है। आइये मतदान करें अपने साथ अपने आस पास के लोग को भी करायें मतदान