मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपील.. पिछले माह की तरह इस बार भी स्वेच्छा से एक दिन के वेतन की करें सहायता..

0
187

रायपुर। कोरोना वायरस के कारण इस लॉकडाउन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। जहां दूसरे राज्यों में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में इस कटौती से राहत है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश के कर्मचारियों से सहायता करने की अपील की है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अधिकारी-कर्मचारी संघों द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न संकट की घड़ी में आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए गत माह स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन दिया गया है, जबकि कई राज्यों में कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकारों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन से अनिवार्य कटौती की गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए पिछले माह की तरह स्वेच्छा से इस माह भी अपने वेतन से भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।