मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 8 सितंबर को बुलाई कैबिनेट बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा….

0
569

रायपुर, 06 सितम्बर 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 8 सितम्बर को सीएम हाउस में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। इसमें सूखे की स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। वहीं राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी के दौरे से जुड़े कार्यक्रम को रखा जा सकता है। बता दें कि प्रदेश में मचे राजनीतिक बवाल के बाद यह मंत्रिपरिषद की पहली बैठक होगी।

बताया जाता है कि सूखे की स्थिति को लेकर राज्य सरकार भी चिंतित है। यही वजह है कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर 31 अगस्त तक की स्थिति में रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट देने के लिए 7 सितम्बर तक का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि 8 सितम्बर को होने वाली राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस रिपोर्ट को भी रखा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे का फैसला होगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि पंजीकृत किसानों के खेत में फसल हो या न हो, उन्होंने प्रति एकड़ 9 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी। वहीं राजस्व पुस्तिका 6.4 के तहत मुआवजा देने पर भी बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा होने की संभावना है।