मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की दी बधाई, कहा- ये हमर पुरखौती, ये हमर अभिमान…

0
215

रायपुर, 28 नवम्बर 2021। प्रदेश में आज राजभाषा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ी भाषा को छत्तीसगढ़ियों की धरोहर और अभिमान करार देते हुए कहा नई सरकार बनने के बाद से इसी अभिमान को संजोए हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा को आत्मगौरव के साथ जोड़ने पर ही इसके आगे बढ़ने की बात कही।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी भाषा हिंदी, अवधी और बृज भाषा की समकालीन हैैं।

राज्य सरकार द्वारा तीज-त्यौहारों और पारंपरिक संस्कारों को बढ़ावा देने के साथ पुरखौती के अमूल्य धरोहरों का परिचय नई पीढ़ी से कराने से छत्तीसगढ़ी भाषा का महत्व और अधिक बढ़ गया है।

छत्तीसगढ़ी में बोलने में संकोच करने वाले लोग भी अब छत्तीसगढ़ी में गर्व से बात करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास को हमें आगे ले जाना है, इसके लिए छत्तीसगढ़ी को दैनिक बोलचाल के साथ साहित्य सृजन और प्रचार-प्रसार की भाषा बनाने की आवश्यकता है।