मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मर्राकोना की घटना पर जताया दु:ख.. चार लोगों की हुई थी मौत..

0
457

रायपुर, 23 जून 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली जिले के अंतर्गत सरगांव नगर से दस किमी दूर ग्राम मर्राकोना में सेप्टिक टेंक साफ करने के दौरान चार लोगों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारो के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जानें क्या हैं पूरा मामला

पथरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मर्राकोना में नगर पंचायत सरगांव से टॉयलेट साफ करने मशीन लेकर टीम 2:30 बजे के पहुंची थी। सरपंच से मिली जानकारी के अनुसार टंकी साफ करते वक्त चार लोग टँकी में  जा फंसे, जिसमें गांव के तीन लोग और एक नगर पंचायत के कर्मचारी शामिल थे, जिसके बाद टंकी को जेसीबी से तोड़ कर चारों की खोजबीन में पुलिस और जिला प्रशासन जुटा रहा। कर्मचारी को निकालने एसडीएम बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार दिलीप खाण्डे व थाना प्रभारी संजीव ठाकुर अपनी टीम के साथ औऱ ग्रामीण मौके पर पहुंचे हुए थे।

इन चार लोगों की हुई मौत

1. अखिलेश्वर कौशिक / लखन कुमार उम्र 40 वर्ष

2. गौरी शंकर कौशिक/ मनसाराम 28 वर्ष

3. रामखिलावन कौशिक/ मनसाराम 45 वर्ष तीनों ग्राम मर्राकोना निवासी

4. सुभाष डागौर/ मूलचंद नगर पंचायत सरगांव